Faf Du Plessis urges AB De Villiers to come out of retirement ahead of T20 World Cup|वनइंडिया हिंदी

2019-12-18 21

AB de Villiers shocked the cricketing fraternity by retiring from International cricket in May 2018 but it was reported that he wanted to come back before the 50-over World Cup in England earlier this year. "Those conversations have been happening two or three months ago," said Du Plessis, who was responding to a comment by new South African head coach Mark Boucher that he would welcome having De Villiers in his team.

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स से लगातार रिटायरमेन्ट से वापसी को लेकर बात की जा रही है. आगामी टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एबी डीविलियर्स से साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और कोच मार्क बाउचर बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं, डीविलियर्स के दोस्त और कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी चाहते हैं कि डीविलियर्स संन्यास से लौट जाएं और जो भी उनके अंदर क्रिकेट बचा है, वो अपने देश के लिए योगदान करें.

#FafDuPlessis #ABD #DeVilliers #SouthAfrica